अभिषेक कुमार यादव (abhishek kumar yadav) का होली गीत “श्यामा मेरा अब छोड़ दे चूनर” shyama mera chhod de chunar संजीवनी म्यूजिक से रिलीज किया गया था. यदि आप इस गाने को सुनना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से youtube चैनल का song सुन सकते है.
abhishek kumar yadav का गीत बिजेंद्र जख्मी जी द्वारा लिखा गया है. वहीं अभिषेक कुमार का अन्य lyrics पढने के लिए इस चैनल के अन्य लेख पढ़िए.
Abhishek Kumar Yadav Song Lyrics (श्यामा मेरा अब छोड़ दे चूनर)
आजा ओ राधा मोसे रंग लगवालो,
होली है कान्हा का बात मत टालो |
आजा ओ राधा मोसे रंग लगवालो,
होली है कान्हा का बात मत टालो |
क्यों तू देखें मुझे राधा ऐसे तिरछी नजर
मेरे श्यामा मेरा अब छोड़ दे चूनर
पिचकारी देखकर मुझे लगता है डर
मेरे श्यामा मेरा अब छोड़ दे चूनर,
पिचकारी देखकर मुझे लगता है डर |
(1.)———–
आज है होली ना छोड़ेंगे,
मटकी भी हम तो तोड़ेंगे |
हमको कान्हा भींगोओ ना,
रंग में अब तो डुबोओ ना |
आज है होली ना छोड़ेंगे,
मटकी भी हम तो तोड़ेंगे,
हमको कान्हा भींगोओ ना,
रंग में अब तो डुबोओ ना |
तेरी सहेली कहती पहेली
कुछ बात का हम पे है ना असर
मेरे श्यामा मेरा अब छोड़ दे चूनर,
पिचकारी देखकर मुझे लगता है डर |
(2.)—————
सारा रा रा रा रा बोलेंगे,
रंग अभी फिर से घोलेंगे |
कान्हा करो बलजोरी ना,
डालो अबीरा तू रोरी ना |
सारा रा रा रा रा बोलेंगे,
रंग अभी फिर से घोलेंगे |
कान्हा करो बलजोरी ना,
डालो अबीरा तू रोरी ना |
मौसम है प्यारा ये जग सारा
होली में झूमे तूं आव इधर
मेरे श्यामा मेरा अब छोड़ दे चूनर,
पिचकारी देखकर मुझे लगता है डर |
Your Query
1- Abhishek Kumar Singer